Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लोगो का किया विमोचन : राजधानी रायपुर में 27, 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

रायपुर,: मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज सवेरे यहां अपने निवास पर छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लोगो (प्रतीक चिन्ह) का विमोचन किया। उन्होंने इस महोत्सव की वेबसाइट www.tribalfest2019.in पद सहित सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के पेज का विमोचन भी किया।
    राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 27, 28 और 29 दिसंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित किया जायेगा। इस राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में सभी राज्यों और पड़ोसी देशों को आमंत्रित किया जा रहा है। उम्मीद है कि लगभग 25 सौ कलाकार इस आयोजन में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में पारंपरिक रूप से आदिवासी समाज में विवाह, फसल कटाई, परंपरागत त्योहारों और अन्य अवसरों पर किए जाने वाले नृत्यों का प्रदर्शन किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर,  संस्कृति विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, आयुक्त संस्कृति एवं पुरातत्व श्री अनिल कुमार साहू, आयुक्त जनसंपर्क श्री तारण सिन्हा उपस्थित थे ।


Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]