बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, अधिकार पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत: मुख्यमंत्री कमल नाथ
मुख्यमंत्री से मिला यूनिसेफ़ का प्रतिनिधि मंडल ; साझा किये फील्ड के अनुभव
यूनिसेफ की कंट्री प्रमुख सुश्री यास्मीन अली हक़ ने मुख्यमंत्री को इंदौर और बड़वानी के मैदानी अनुभवों की जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में नवजात शिशु के स्वास्थ के लिए अच्छी पहल की गई है। यूनिसेफ़ की कंट्री प्रमुख सुश्री यास्मीन अली हक़, राज्य के फील्ड आफिस प्रमुख माइकल जुमा, फील्ड सर्विस प्रमुख सुश्री जालपा रत्ना और पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post A Comment
No comments :