‘पर्यटन पर्व’ के मौके पर दिये जायेंगे टूरिज्म अवार्ड
भोपाल प्रदेश में सभी जिलों में 27 अगस्त से 27 सितम्बर के बीच ‘पर्यटन पर्व’ मनाया जायेगा। इस दौरान प्रदेश में जन-सहभागिता से स्थानीय परम्परा, संस्कृति के अनुरूप स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे। इस क्रम में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विगत दो वर्षों 2015-16 एवं 2016-17 से पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को सबसे लोकप्रिय पर्यटन राज्य बनाने के लिए इससे जुड़े लोगों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘मध्यप्रदेश पर्यटन उत्कृष्टता पुरस्कार’ दिये जा रहे हैं।
इस वर्ष 2017-18 में भी पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं/व्यक्तियों से ‘मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड’ के लिए 36 अलग-अलग श्रेणियों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 सितम्बरतक बढ़ायी गई है। अब ऑनलाइन आवेदन 5 सितम्बर शाम 5 बजे तक किये जा सकते हैं। यह अवार्ड पर्यटन पर्व 27 अगस्त से 27 सितम्बर के दौरान दिये जायेंगे।
‘पर्यटन पर्व’
‘पर्यटन पर्व’ के दौरान जन-जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम के आयोजन के लिये प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं पर्यटन श्री हरि रंजन राव ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश से अवगत करवाकर अपेक्षा की है कि पर्यटन पर्व को सफल बनाने के लिए कार्य-योजना के अनुरूप कार्यवाही की जाये। पर्व के दौरान जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की भागीदारी से स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम किये जाये।
Labels
States
Post A Comment
No comments :