"अंधविश्वास" मां ने बेटी को किया प्रेमी के हवाले.अपनी ही बेटी का करवाया "रेप"
बेटी को गर्भवती होने पर दी यह सजा, 14 साल की जेल
सदभावना न्यूज़@दिल्ली ब्यूरो
नई दिल्ली। बच्चों के लिए मां की ममता कभी मरती नहीं लेकिन मां-बेटी से जुड़ा एसा मामला सामने आया जो आपको अंदर तक हिला कर रख देगाक्या एसी भी हो सकती है माँ???
अंधविश्वास में डूबी एक महिला ने अपनी ही नाबालिग बेटी को अपने प्रेमी के हवाले कर दिया। यही नहीं महिला ने प्रेमी से अपनी बेटी का रेप कराया। हालांकि घटना का खुलासा होने पर महिला को 14 साल की सजा सुनाई गई। इस दौरान जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला बयान दिया। महिला का कहना था कि उसने ऐसा बेटी के भीतर छुपे राक्षस को बाहर निकालने के लिए किया है।
नशे में रहता था आरोपी
रिपोर्ट के अुनसार यह घटना अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स की है। यहां सेलेना बीट्रिज सोसा नाम की महिला ने अपने प्रेमी सेरीओ एडुआर्डो से अपनी ही बेटी का रेप कराया। यही नहीं नाबालिग बेटी के साथ रेप का यह सिलसिला 6 साल तक यूं ही चलता रहा। दरिंदगी की शिकार पीड़िता जब इस दौरान गर्भवती हो गई तो उसकी मांग ने उसे अमरीका के पैराग्वे भेज दिया। अब जबकि पीड़िता 17 साल की हो गई है, तो उसने अपनी आपबीती बयां की। पीड़िता ने खुलासा किया उसकी मां का प्रेमी हर समय नशे में रहता था और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। पीड़िता के अनुसार जब उसकी मां ने उसे आरोपी को सौंपा तो बताया कि उसके शरीर में राक्षस छुपा हुआ है और उसे बाहर निकालने के लिए यह सब बहुत जरूरी है।
पीड़िता के अनुसार जब उसके साथ सबसे पहली बार रेप किया गया, तो उसकी उम्र महज 8 साल थी। उस रात जब वह सो रही थी, तो आरोपी आया और उसे जगाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा और विरोध करने पर भी नहीं माना। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने उसे बताया कि उसके आगे भी ऐसा ही करना होगा।
सदभावना न्यूज़@दिल्ली ब्यूरो की रिपोर्ट
Post A Comment
No comments :