LIVE: "चुनाव" गुजरात में BJP 93 सीटें जीती, 5 पर आगे; कांग्रेस के खाते में 75 सीटें, 3 पर बढ़त
SADBHAVNA न्यूज़@गुजरात ब्यूरो
अहमदाबाद. गुजरात चुनाव के नतीजे अभी आ ही रहे हैं आए। बीजेपी 93 सीटें जीत चुकी है और 5 पर आगे है। वहीं कांग्रेस के खाते में 75 सीटें हैं और वह 3 पर आगे चल रही है। अन्य को 5 सीटें मिली हैं। बीजेपी 49.1% जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 41.5% रहा। जिन बड़े चेहरों पर नजर थी, उनमें से सीएम विजय रूपाणीऔर डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने जीत दर्ज की। दूसरी तरफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को जीत हासिल हुई। कांग्रेस के बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया और शक्तिसिंह गोहिल हार गए। अगर दोनों पार्टियों के वोट शेयर और सीटों को देखा जाए तो अब तक कांग्रेस को 1985 में सबसे ज्यादा 149 सीटें (55.6%) मिली थीं। उधर, बीजेपी के खाते में 2002 में 49.9% वोट शेयर के साथ पहली बार सबसे ज्यादा 127 सीटें आई थीं।
Post A Comment
No comments :