राज्यमंत्री सारंग ने किया ईद मिलाद उन नबी जुलूस का स्वागत
@SADBHAVNA न्यूज़
@SADBHAVNA न्यूज़
भोपाल:- सहकारिता एवं भोपाल गेस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्यमंत्री विशवास सारंग ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में पेगंबर मोहम्मद सल्ल.अ व. (मोहम्मद साहब ) के जन्मदिवस ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस का स्वागत किया ईद मिलाद-उन-नबी पर सालाना जुलूस मुस्लिम समुदाय की विभिन्न कमेटी आयोजित करती हे इस अवसर पर राज्यमंत्री सारंग ने फ़ुल बरसा कर जुलूस का स्वागत किया एवं शरबत मिठाई बांटकर ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई दी
Post A Comment
No comments :