हार के डर से आपा खो बेठी भाजपा : मनमोहन सिंह
SADBHAVNA न्यूज़@नई दिल्ली ब्युरो
एडीटर:- अवनीश शर्मा
नई दिल्ली। मणिशंकर अय्यर की डिनर पार्टी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए सवालों का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में हार के डर से मोदी आपा खो बैठे हैं और गलत बयानी कर रहे हैं। मनमोहन ने यहां तक कहा कि मोदी भारत के सबसे खतरनाक प्रधानमंत्री साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि उस पार्टी में कई पत्रकार भी मौजूद थे। उन्हे कुछ आपत्तिजनक नहीं लगा। बता दें कि मोदी ने इस पार्टी पर सवाल उठाते हुए गुजरात चुनाव के पाकिस्तान कनेक्शन पर संदेह जताया था।
मनमोहन ने कहा, "मैं पीएम मोदी के उस दावे को खारिज करता हूं जिसमें कहा गया कि मणिशंकर अय्यर द्वारा दी गई डिनर पार्टी में कुछ गलत हुआ। ये गुजरात चुनाव में उठाया जाने वाला मुद्दा भी नहीं है। डिनर में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों की बात हुई। इस दौरान भारत के कई जाने-माने अफसर और जर्नलिस्ट मौजूद थे। किसी को ऐसा नहीं लगा कि वहां कोई एंटी-नेशनल एक्टीविटी हुई। मुझे उम्मीद है कि पीएम समझदारी दिखाएंगे और अपने पद की गरिमा बनाए रखेंगे। अभी वे अपनी सारी ऊर्जा गलत कामों में खर्च करते रहते हैं। मुझे ये भी उम्मीद है कि अपनी गलत सोच के लिए मोदी देश से माफी मांगेंगे ताकि उनके पद गरिमा दोबारा कायम हो सके।
Post A Comment
No comments :