राज्यमंत्री सारंग का जन्मोत्सव .प्रदेशभर से नेता और प्रशंसको ने दी बधाई
सदभावना न्यूज़ पर प्रसारण वीडियो देखे इस लिंक पर जाए https://youtu.be/XCxKekR-CZo
SADBHAVNA न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो
भोपाल नरेला से विधायक और राज्य मंत्री विश्वास सारंग का जन्मदिन भोपाल में मनाया गया।
जन्मोत्सव में प्रदेशभर से पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा श्री सारंग का जन्मदिन मनाते हुए उन्हें बधाई दी गई सुबह से ही मंत्री सारंग के निवास पर प्रशंसको की भीड़ रही नरेला विधानसभा के प्रत्यक वार्ड से स्थानीय नेता और भाजपा पार्षद रेली के रूप मे जश्न मनाते हुए उनके निवास पर पहुंचे मंत्री सारंग ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जो प्यार आशिर्वाद दीया इसके लिए सबका आभार व्यक्त करता हूँमंत्री सारंग को जन्मदिन की बधाई देने मुस्लिम समुदाय से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे इस अवसर पर मुस्लिम धर्मगुरुऔ ने भी मंत्री सारंग को बधाई दी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता डा. रेहान सिदद्क़ी ने कहा कि सभी धर्मो के लोग मिलकर विश्वास जी का जन्मदिन नरेला में एक पर्व के रूप में मनाते हैं भाजपा नेता बीरेन्द्र पप्पू राय ने कहा प्रदेशभर मे नरेला उत्सव का माहौल हे बड़ी संख्या मे महिलाए भी मंत्री सारंग को बधाई देने पहुंची
Post A Comment
No comments :