 |
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी
|
कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया
SADBHAVNA न्यूज़@दिल्ली एवं मध्यप्रदेश ब्युरो
@सुफ़ियान सिदद्क़ी
नई दिल्ली /भोपाल :- भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में चल रहे राम मंदिर-मस्जिद प्रकरण के संबंध में जो बयान दिया है, कांग्रेस ने इसे न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में बताया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने कहा है कि उन्हें यह कहने का कतई कोई अधिकार नहीं है कि मंदिर के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला मार्च तक आयेगा और दीवाली राम मंदिर में मनायेंगे। जबकि वास्तविकता यह है कि जो प्रकरण न्यायालय में लंबित होते हैं उन पर किसी भी व्यक्ति को इस तरह की घोषणा करने का कोई अधिकार नहीं है।कांग्रेस प्रवक्ता धनोपिया ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सांसद सुब्रमण्यम स्वामी हमेशा से ही बड़बोले रहे हैं एवं अनर्गल बयानबाजी करने के लिए प्रसिद्ध रहे हैं, उनके द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर राम मंदिर के संबंध में इस तरह की भ्रमित अफवाहों को फैलाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे कि गुजरात एवं आने वाले अन्य चुनावों में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़कर भाजपा को राजनैतिक लाभ पहुंचाया जा सके। इसी प्रकार की बयानबाजी संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा भी की जा रही है जो कि सिर्फ और सिर्फ राजनीति मात्र है, इसके अलावा भाजपा का राम मंदिर बनवाने में कोई रूचि नहीं है।श्री धनोपिया ने कहा है कि सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा न्यायालय के संबंध में दिया गया बयान न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में आता है। इसलिए उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही होते हुए न्यायालय की अवमानना का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाना चाहिए।
सदभावना न्यूज़@मध्य प्रदेश ब्यूरो
Post A Comment
No comments :