Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मृतको को दी श्रद्धांजलि.गेस पिड़ित विकलांगो को वस्त्र एवं कम्बल बांटे

गेस पिड़ित मृतको को दी श्रद्धांजलि

           SADBHAVNA न्यूज़@मध्य प्रदेश ब्युरो 

भोपाल:- 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की 33वी बरसी पर राजधानी भोपाल सहित देशभर मे श्रद्धांजलि सभा एवं विरोध प्रदर्शन हुआ कोहेफ़िज़ा स्थित शुभम संस्था मे सदभावना मानव जागृति सेवा समिति, भोपाल गैस पिड़ित दूसरी पीढी संघर्ष मोर्चा, आल इंडिया जमातुल मंसूर ज़िला भोपाल एवं अल सालेहा सोसायटी ने संयुक्त श्रद्धांजलि सभा का अयोजन कर भीषण त्रासदी मे मारे गए लोगों को श्रदांजलि दी  साथ ही गेस पिड़ित विकलांगो को कपड़े एवं कम्बल बांटे 

गेस पिड़ित विकलांगो को  कपड़े एवं कम्बल बांटे 

कभी नहीं भुल सकते वो दर्दनाक  रात :-सरदार खान 


इस अवसर पर शुभम संस्था के अध्यक्ष सरदार खान ने 1984 मे हुई त्रासदी के बारे में कहा वो दिन बड़ा ही दर्दनाक था हज़ारो लाशे हमने अपनी आंखों से देखी हे हम  कभी उस दिन को नहीं भूल सकते श्री खान ने सरकार से गेस पिड़ितो के कल्याण के लिये वर्कशेड आवंटन सहित प्रशिक्षण के लिए अनुदान की मांग की हे

सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्युरो 


और बेहतर हो योजनाएें :- ज़ाहिद मंसुरी 



आल इंडिया जमातुल मंसूर के ज़िला अध्यक्ष ज़ाहिद मंसूरी ने गेस पिड़ितो के हितार्थ संचालित योजनाओं को और बेहतर बनाने की मांग की हे श्री मंसुरी ने कहा की गेस त्रासदी की वो रात हमेशा याद रहेगी वो लाशो का अफ़रा तफ़री का मंज़र मुझे हमेशा याद रहेगा

सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्युरो 

           WHO के सर्वे के मुताबिक भोपाल में केंसर, गुर्दा पिड़ितो की संख्या ज़्यादा :-सिदद्क़ी 


 श्रद्धांजलि सभा मे  समाज सेवी डा. रेहान सिदद्क़ी ने कहा कि WHO के सर्वे के मुताबिक भोपाल मे केन्सर एवं गुर्दा रोग से पिड़ीतो की संख्या बहुत अधिक हे उनके  उपचार के लिए राज्य सरकार प्रयासरत हे मंत्री श्री विश्वास सारंग जी गेस राहत अस्पतालो का निरीक्षण कर अस्पतालो का जायज़ा ले रहे है इससे अस्पतालो के हालात बेहतर हुए हैं पिड़ोतो  के हालात बेहतर बनाने का काम सरकार कर रही है हमे उम्मीद है कि व्यवस्थाए और बेहतर होंगी


सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्युरो 

गेस पिड़ितो  की दुसरी पीढी का बेहतर उपचार हो:-मुनिस खान आज़ाद 


सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्युरो 


 श्रद्धांजलि सभा मे मानव अधिकार कार्यकर्ता मुनिस खान आज़ाद ने सरकार से गेस पिड़ीतो की दुसरी पीढी के बेहतर उपचार एवं गेस पिड़ीतो को पांच गुना मुआवज़ा देने सहित पिड़ीतो के पुनर्वास की मांग की इस इस अवसर पर समाज सेवी मुंशी पठान.रहमान मंसूरी.पंडित राजेन्द्र मिश्रा, सहित अन्य समाज सेवी, तथा गेस पिड़ीत विकलांग उपस्थित थे 
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]