पत्रकार ज़ाहिद मीर का सांसद चोहान ने किया सम्मान
SADBHAVNA न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो
@ मुनिस खान आज़ाद
भोपाल:- पत्रकारिता एवं समाज सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए देनिक भास्कर के पत्रकार ज़ाहिद मीर का सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने सम्मान किया
श्री मीर को यह सम्मान हमारा भोपाल ,नव किरण एवं सबधाणी संस्थान द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में दीया गया श्री मीर पत्रकारिता के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र मे सक्रिय रहते हे गरीबो की मदद करने तथा जन जागरूकता के लिए काम करते हैं इस अवसर पर दुर्गेश केसवानी, आनंद सबधाणी एवं जगदीश यादव विशेष रूप से उपस्थित थे
Post A Comment
No comments :