धर्मगुरुओं ने लोगों के सवालो के जवाब भी दीये
SADBHAVNA न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो
भोपाल:- अल अस्र फ़ाउंडेशन द्वारा समन्वय भवन में आयोजित कार्यक्रम मे "मानवता धार्मिक दृष्टीकोण मे" बड़ी संख्या में सभी धर्मो के लोग शामिल इस अवसर पर धर्म गुरुओं ने एक मंच पर आकर मानवता की बात कहीं कार्यक्रम का आयोजन अल अस्र फ़ाउंडेशन द्वारा किया गया इस अवसर पर सदभावना न्यूज़ ने मानवता धार्मिक दृष्टीकोण के संबंध मे अयोजक एवं धर्म गुरुओ से चर्चा की
वर्तमान मे मानवता की अलग अलग परिभाषा हे :-अथर
अस अस्र फ़ाउंडेशन के चेयरमैन अथर खान ने बताया की वर्तमान मे मानवता की अलग अलग परिभाषा हे जबकि मानवता इनसान पशु और हर जानदार के लिए होना चाहिए
मानवता को समझने के लिए पहले भगवान को समझना होगा और लव जेहाद और गो रक्षा के नाम पर बेकसूर को मारना गलत और दंडनीय हे डा. साचीदास
इस अवसर पर सनातन धर्म गुरु डा. सव्या साचीदास ने कहा की मानवता को समझने के लिए पहले भगवान को समझना ज़रुरी हे मानवता के साथ साथ इंसान एवं जीव जंतु पर भी दया होना चाहिए लव जिहाद और गो रक्षा के नाम पर बेकसूर लोगों को मारे जाने के सवाल पर डा. साचीदास ने कहा लव जेहाद और गो रक्षा के नाम बेकसुरो को मारना गलत हे और शास्त्रो के अनुसार दंडनीय हे
सबके पिता एक. परमेश्वर एक तो फ़िर दुरीयां क्यों:- ज्ञानी दिलीप सिंह
इस अवसर पर सिक़ धर्म गुरु ज्ञानी दिलीप सिंह ने भी मानवता पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा पिता एक हे परमेश्वर एक हे तो फ़िर दुरियां क्यो हो रही है इस अवसर पर फ़ादर जोस प्रकाश भी उपस्थित थे कार्यक्रम में धर्मगुरुओ ने लोगों के सवालो के जवाब भी दीये ब्यूरो रिपोर्ट सदभावना न्यूज़ भोपाल
सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो
Post A Comment
No comments :