भाईचारा मिशन की मासिक बेठक मे देशभर से शामिल हुए मिशन प्रचारक
SADBHAVNA न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो
भोपाल:- पुर्व केन्द्रीय मंत्री आरिफ़ बेग द्वारा स्थापित हमारा नारा भाईचारा मिशन "राष्ट्र शक्ति फ़ाउंडेशन भारत" की मासिक मीटिंग भोपाल में आयोजित की गई बेठक मे देशभर से मिशन प्रचारक शामिल हुए इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नूरऊल हसन बेग, राष्ट्रीय महासचिव प्रधान सम्पादक विश्व भाईचारा टाइम्स नई दिल्ली डा. बिलाल शबगा, राष्ट्रीय महासचिव पत्रकार और मानव अधिकार कार्यकर्ता मुनिस खान आज़ाद, मुख्य रूप से बेठक मे शामिल हुए इस अवसर पर वक्ताओ ने इंसानियत सर्वधर्म भाईचारे पर विचार व्यक्त किये वक्ताओ ने कहा देश हित के लिए हिंदू मुस्लिम सिक़ इसाई एकता पर विचार व्यक्त करते हुए सभी ने नफ़रत खत्म कर मोहब्बत,भाईचारे एवं मानवतावाद का दायरा दुनिया भर मे फ़ेलाने का संकल्प लिया
बेठक मे टीवी पत्रकार पारितोश जी, ज़िला अध्यक्ष पाशा परवेज़, डा. रेहान,नसीम भोपाली, मुमताज़ अली अंसारी, शारिक़ सर, ज़ाहिद मंसुरी,पत्रकार अब्दुल मुख्तार खान, निसार उददीन,आमिर अल्वी,मोहम्मद आफ़ाक़,अनवार पत्रकार,राम लालवानी, सहित मिशन प्रचारक सम्मिलित हुए
Post A Comment
No comments :