वार्ड 41 की पार्षद फ़ेहमिदा अकबर खान को संभाग आयुक्त ने पद से हटाया
फ़र्ज़ी जाति प्रमाण पत्र मामले मे पार्षद का निर्वाचन शुन्य घोषित
SADBHAVNA न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्युरो
मुनिस खान आज़ाद
भोपाल:- नगर निगम भोपाल वार्ड क्र 41 की कांग्रेस पार्षद फ़ेहमिदा अकबर खान का जाति प्रमाण पत्र निरस्त एवं अवेध घोषित होने के बाद अब न्यायालय संभागीय आयुक्त भोपाल ने पार्षद फ़ेहमिदा अकबर खान का निर्वाचन शुन्य घोषित कर दिया है गोरतलब हे की इस मामले में वार्ड 41 से भाजपा की प्रत्याशी रही श्रीमती समीना रेहान सिदद्क़ी ने वर्ष 2015 पार्षद का फ़र्ज़ी जाति प्रमाण पत्र होने की शिकायत की थी जांच मे जाति प्रमाण पत्र फ़र्ज़ी पाया गया जिसे पिछड़ा वर्ग उच्च स्तारिय छानबीन समिति ने जांच प्रतिवेदन एवं साक्ष के आधार पर फ़र्ज़ी पाया छानबीन समिति के आदेश पर कलेक्टर देवास ने जाती प्रमाण पत्र अवेध एवं निरस्त घोषित कर दिया इसके बाद नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 के अंतर्गत श्रीमती समीना रेहान सिदद्क़ी के आवेदन पत्र लंबी सुनवाई के बाद न्यायालय संभागीय आयुक्त भोपाल संभाग भोपाल ने पार्षद फ़ेहमिदा अकबर खान का निर्वाचन शुन्य घोषित करने का आदेश जारी कर दिया जाति प्रमाण पत्र मामले मे भोपाल नगर निगम वर्तमान परिषद मे अब तक बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है
Post A Comment
No comments :