चार वर्षो से निशुल्क गरीबो को बांटा जा रहा है भोजन
SADBHAVNA न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो
भोपाल:- बस स्टेन्ड क्षेत्र मे विगत 4 वर्षो से सुफ़ी अख्तर शेरी वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा लंगर ए आम भुखा ना सोए कोई इंसान का मिशन चलाया जा रहा है शनिवार को इस मिशन 1700 दिन पुरे हुए इस अवसर पर पुर्व विधायक कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष पीसी शर्मा ने लंगर वितरण किया इस अवसर पर पी.सी.शर्मा ने कहा कि यह संस्था का प्रशंसनीय कार्य हे गरीबो को खाना खिलाना समाज सेवा के साथ ही धार्मिक कार्य भी हे सदभावना न्यूज़ से बातचीत में लंगर ए आम के संस्थापक मक़बूल एहमद बताया गया कि 1 मई 2018 को पांच वर्ष पुरे हो रहे हे मक़बुल अहमद ने बताया की गरीबों को रोज़ खाना खिलाया जा रहा है सभी के सहयोग से इस कार्य को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा सदभावना न्यूज़ भोपाल की रिपोर्ट
सदभावना न्यूज़@मध्यप्रदेश ब्यूरो
Post A Comment
No comments :