प्रदेश में रौंदा जा रहा है अभिव्यक्ति की आजादी को : अरूण यादव
@SADBHAVNA न्यूज़
भोपाल:- 23 नवम्बर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था और महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न की राजधानी बन चुके प्रदेश में सरकार की असफलता के खिलाफ गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह से इस्तीफे की मांग करने हेतु अभा कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव श्री दीपक बावरिया की उपस्थिति में गृहमंत्री के निवास पर जा रहे युवा कांग्रेस के साथियों पर पुलिस द्वारा लाठियां भांजने की कार्यवाही को सरकार का कायराना कदम बताया है।
श्री यादव ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी को भी रौंदा जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा है। श्री यादव ने यह भी कहा कि सरकार के ऐसे कायराना कदम कांग्रेस के संघर्ष को दबा नहीं सकती।
@सदभावना न्यूज़
Post A Comment
No comments :