Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह का बड़ा बयान देश की एकता के लिए अयोध्या में और भी कारसेवक मारने पड़ते तो मार देते


@SADBHAVNA न्यूज़/नई दिल्ली
अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के विरोध में वाम दल 6 दिसंबर को मनाएंगे काला दिन

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव बुधवार को 78 साल के हो गए। जन्मदिन के मौके पर उन्होंने 1990 में अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने के आदेश को उचित ठहराते हुए कहा कि देश की एकता के लिए और भी कारसेवक मारने पड़ते तो सुरक्षा बल उन्हें मार देते। मुलायम ने कहा, ‘1990 में मुख्यमंत्री रहने के दौरान हमने देश की एकता के लिए कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं। उसमें 28 लोग मारे गए। अगर और मारने होते तो हमारे सुरक्षाबल और मार देते।’ फिर कहा, ‘आज हम आपको गोपनीय बात बता रहे हैं। अगर हम मस्जिद नहीं बचाते तो, उस दौर के कई मुस्लिम नौजवानों ने हथियार उठा लिए थे।

मुलायम ने अपनी पार्टी को अभी भी मुस्लिमों का समर्थन मिलने का दावा किया। पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुलायम ने दावा किया कि मुसलमानों ने सपा का साथ नहीं छोड़ा है। बल्कि विधानसभा चुनाव में सपा के नेता उनका वोट नहीं डलवा सके। जिन मुसलमानों ने वोट दिया उनमें से 90 फीसदी ने सपा को ही दिया। उन्होंने पार्टी के लोगों से कहा,‘आमतौर पर मुसलमान आज भी सपा के साथ सहानुभूति रखता है, लेकिन मौजूदा हालात को आप कैसे ठीक करोगे, बूथ कैसे चलवाओगे?
@सदभावना न्यूज़
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]