Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

"गुजरात चुनाव" कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची 13 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान 9 नए चेहरे


@SADBHAVNA न्यूज़
अहमदाबाद: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सुची  जारी कर दी है। कांग्रेस ने दूसरी सूची में 13 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसमें 9 नए चेहरे है। वहीं 4 उम्मीदवार को पहली सूची से बदल दिए हैं। इससे पहले रविवार को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की । कांग्रेस की इस सूची में 71 उम्मीदवारों को नाम का ऐलान किया। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी की जा चुकी हैं। जिनमें एक बार 70 और फिर 36 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

पाटीदार आरक्षण आंदोलन (पास) और कांग्रेस के बीच रविवार शाम को आरक्षण देने के फार्मूले पर सहमति बन गई है। सोमवार को इस पर अधिकृत ऐलान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के चुनाव क्षेत्र से सोमवार को करेंगे। इसके साथ ही सारे पत्ते खुल जाएंगे। पास के नेता चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह भी साफ हो जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस-पास का गठबंधन चुनाव में भाजपा के लिए मुसीबत और बढ़ा सकता है।
आरक्षण का मुद्दा सुलझा लिया गया
अहमदाबाद में एलिसब्रिज स्थित ओरिएन्टल हाउस पर शाम को हुई बैठक से बाहर निकलकर 'पास' नेता दिनेश बांभणिया ने बताया कि संवैधानिक तरीके से आरक्षण देने को लेकर जो मामला अटका था, उसे सुलझा लिया गया है।
बैठक को बताया सकारात्मक
उधर, बैठक के बाद कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी ने भी 'पास' नेताओं के बैठक को सकारात्मक बताया है। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर बात अटकी थी, उन पर बैठक में सकारात्मक समाधान निकला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि पास नेताओं के साथ टिकट को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हुई और न ही पास नेताओं ने उनसे टिकट मांगी है। उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल ने 'पास' के सामने जो फार्मूला रखे थे उसके तहत संवैधानिक तरीके से आरक्षण देने में कोई भी दिक्कत नहीं हो उसका समाधान निकाला गया।
@सदभावना न्यूज़
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]