भाजपा अध्यक्ष शाह ने किया पुर्व सांसद केलाश सारंग की पुस्तक नरेंद्र से नरेंद्र" पुस्तक का विमोचन
सदभावना न्यूज़@भोपाल
मोदी सरकार ने तीन साल की सरकार में पचास बड़े निर्णय लिए हैं। मोदी सरकार वह निर्णय नहीं लेती जो लोगों को अच्छे लगें मोदी सरकार तो वह निर्णय लेती हैं जो लोगों के लिए अच्छे हों। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अमित शाह ने शनिवार को पुर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग की पुस्तक 'नरेंद्र से नरेंद्र' के विमोचन अवसर पर कही। कैलाश सारंग की पुस्तक "नरेन्द्र से नरेन्द्र" स्वामी विवेकानंद (नरेन्द्र) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित है। इस किताब की प्रस्तावना महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखी है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावर चंद गहलोत, फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रभात झा, महासचिव अनिल जैन और कैलाश विजयवर्गीय आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर अमित शाह ने कैलाश सारंग के बारे में कहा कि कैलाश जी ने इस उम्र में इस किताब को लिखकर वह ऊर्जा दिखाई है जो एक युवा भी नहीं दिखा सकता।
नरेंद्र मोदी भगवान का रूप: मुख्यमंत्री
इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह किताब युवा वर्ग को एक अलग राह दिखाएगी। वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का दूसरा रूप बताया और कैलाश नारायण सारंग को किताब के लिए बधाई देते हुए कहा कि वह 2024 में भारत को एक अलग मॉडल के रूप में जरूर देखेंगे।
किताब से परिचय (नरेन्द्र से नरेन्द्र )
विशवास सारंग राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन
इस किताब का नाम नरेंद्र से नरेंद्र इसलिए है क्योंकि स्वामी विवेकानंद ने एक सपना प्रगतिशली भारत का देखा था उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम भी नरेंद्र था।
Post A Comment
No comments :